Time:
Login Register

नीलगाय से टकराई बाइक, संतकबीर नगर का युवक गंभीर घायल; मूर्ति लेने जा रहा था पाऊ बाजार

By tvlnews October 17, 2025
नीलगाय से टकराई बाइक, संतकबीर नगर का युवक गंभीर घायल; मूर्ति लेने जा रहा था पाऊ बाजार

लालगंज, बस्ती: लालगंज थानाक्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में संतकबीर नगर जिले का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना पिपरपाती गांव के पास लगभग सात बजे हुई, जब युवक की बाइक अचानक सड़क पार कर रही एक नीलगाय से टकरा गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नकहा (संतकबीर नगर) निवासी यह युवक अपनी मोटरसाइकिल से पाऊ बाजार (थाना कलवारी, जिला बस्ती) में लक्ष्मी जी की मूर्ति लेने जा रहा था। पिपरपाती गांव के पास रास्ते में अचानक एक नीलगाय सामने आ गई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नीलगाय से टकराई और सवार समेत सड़क पर गिर गई।

इस हादसे में बाइक सवार युवक को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना होते ही आसपास के लोग और राहगीर तत्काल मदद के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को उठाया और बिना देर किए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।


युवक की पहचान संतकबीर नगर जिले के नकहा गांव निवासी के रूप में हुई है, हालांकि उसका नाम फिलहाल अज्ञात है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी ली और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। राम जानकी मार्ग पर वन्यजीवों के कारण होने वाले सड़क हादसों की यह ताजा घटना है, जिसने एक बार फिर इस समस्या की ओर ध्यान खींचा है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like