Time:
Login Register

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, दो बच्चे गंभीर घायल

By tvlnews January 28, 2026
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, दो बच्चे गंभीर घायल

बस्ती। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ेबन चौकी के पास, बांसी रोड स्थित डिवाइन हॉस्पिटल के सामने हुआ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़ेबन से हार्दिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक की पहचान राजन, निवासी खुटहन, थाना वाल्टरगंज के रूप में हुई है। हादसे के समय बाइक पर सवार दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।


हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि दुकानदार को कोई चोट नहीं आई।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like