Time:
Login Register

अयोध्या: रुदौली रेलवे ओवरब्रिज के पास झाड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

By tvlnews May 11, 2025
अयोध्या: रुदौली रेलवे ओवरब्रिज के पास झाड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
अयोध्या, रुदौली: रविवार सुबह अयोध्या जिले के रुदौली रेलवे ओवरब्रिज के पास झाड़ियों में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को सुबह 8 से 9 बजे के बीच राहगीरों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेलवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मृतक का शरीर धूल और मिट्टी से पूरी तरह सना हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि शव को घसीटकर झाड़ियों तक लाया गया। शव रेलवे ट्रैक से लगभग 10 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को संभावना है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को झाड़ियों में फेंका गया।

You May Also Like