Time:
Login Register

बस्ती: कुदरहा में ‘तान्या श्रृंगार पैलेस’ का शुभारंभ, विवेक यादव ने किया उद्घाटन

By tvlnews September 23, 2025
बस्ती: कुदरहा में ‘तान्या श्रृंगार पैलेस’ का शुभारंभ, विवेक यादव ने किया उद्घाटन

कुदरहा (बस्ती): कुदरहा बाजार में व्यावसायिक क्षेत्र का विस्तार करते हुए न्यू विशाल गारमेंट्स के स्वामी अजय गुप्ता ने शनिवार को नया प्रतिष्ठान ‘तान्या श्रृंगार पैलेस’ शुरू किया। इसका उद्घाटन कुदरहा प्रथम से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी एवं समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष विवेक यादव विक्की ने फीता काटकर किया।


उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक यादव ने अजय गुप्ता को बधाई दी और कहा कि उनकी व्यावसायिक यात्रा लगातार प्रगति की ओर है। उन्होंने कहा कि अजय गुप्ता ने मेहनत और ईमानदारी के बल पर कुदरहा बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनका यह नया प्रयास स्थानीय व्यापार और रोजगार को नई दिशा देगा।


सौंदर्य उत्पादों का मिलेगा पूरा संग्रह

‘तान्या श्रृंगार पैलेस’ में सौंदर्य और श्रृंगार से जुड़े उत्पादों की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी। इस प्रतिष्ठान के खुलने से कुदरहा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब गुणवत्तापूर्ण श्रृंगार सामग्री आसानी से मिल सकेगी।


व्यापारी अजय गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों की जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। उनका प्रयास है कि ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्र की महिलाएं बड़े शहरों जैसी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर प्राप्त कर सकें।


नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ से कुदरहा बाजार की आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलने के साथ ही व्यापारिक माहौल में भी उत्साह का संचार हुआ है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like