Time:
Login Register

कुदरहा बस्ती की बेटी आकांक्षा ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट (नेट जेआरएफ) की परीक्षा में आल इन्डिया में 42 वां रैंक

By tvlnews September 6, 2025
कुदरहा बस्ती की बेटी आकांक्षा ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट (नेट जेआरएफ) की परीक्षा में आल इन्डिया में 42 वां रैंक

कुदरहा, बस्ती: कुदरहा पुलिस चौकी में नए इंचार्ज के पदभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। बीती रात, लालगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के सीवान में चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से 4 किसानों के खेतों से लिस्टर इंजन चुरा लिए। इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त की हकीकत उजागर कर दी है और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों ने खुद पुलिस चौकीदार राम निवास का लिस्टर इंजन भी नहीं छोड़ा। उनके साथ-साथ किसान रामजीत, रामजनक और फूलचंद्र के इंजन भी चोरी हो गए। चोरी हुए इन इंजनों की कीमत हजारों में बताई जा रही है।


गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें चोर एक पिकअप गाड़ी में चोरी के इंजन लादते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। इस फुटेज ने यह साफ कर दिया है कि यह एक संगठित गिरोह का काम है।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश है। ग्राम प्रधान ने चिंता जताते हुए कहा, "जब पुलिस का अपना चौकीदार ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?" उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।


इस मामले पर जब कुदरहा चौकी इंचार्ज महेश कुमार शर्मा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने चोरी की घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है, लेकिन तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और जांच शुरू कर दी जाएगी।

Powered by Froala Editor

You May Also Like