Time:
Login Register

Basti: प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शुरू हुआ पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

By tvlnews August 11, 2025
Basti: प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शुरू हुआ पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

बस्ती, कुदरहा।


जिले के कुदरहा ब्लॉक में प्राथमिक और कन्या विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है। यह कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र, कुदरहा में 11 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। 


कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान (एफएलएन) के साथ-साथ एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित नवीन शिक्षण विधियों को बढ़ावा देना है। पहले दिन लगभग 100 प्रतिभागियों, जिसमें प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 


प्रशिक्षण का संचालन अनुभवी प्रशिक्षकों अनिरुद्ध कुमार, अभिनव कुमार कश्यप, विवेकानंद, डॉ. अनूप सिंह और शालू सिंह द्वारा किया जा रहा है। इन विशेषज्ञों ने शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण रणनीतियों, नवीन तकनीकों और शिक्षण सामग्री के प्रभावी उपयोग के बारे में विस्तार से बताया, ताकि वे छात्रों को अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ा सकें।


पहले दिन के समापन पर कार्यक्रम में चंद्रभान चौरसिया (अध्यक्ष, कुदरहा), ओमप्रकाश पांडेय (मंत्री, कुदरहा), आनंद दुबे, तंत्र आशाराम, भूपेंद्र चौधरी, तारामती सुमन चौधरी, बिंदू यादव, ऊषा पांडेय, रामफेर, नीरज पांडेय, सत्येंद्र नाथ मिश्र, रामवृक्ष, राजकुमार, प्रदीप कुमार सहित कई शिक्षक और शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by Froala Editor

You May Also Like