Basti news: बस्ती जिले में फिर चला अवैध प्लाटिंग पर BDA का बुलडोजर
By tvlnews
March 19, 2025
0 Views

DM रवीश गुप्ता के आदेश पर ADM प्रतिपाल चौहान निर्देश पर पर BDA के अधिशाषी अभियंता हरिओम गुप्ता ने की कार्यवाही।
बस्ती जिले के मुड़घाट के पास अवैध प्लाटिंग पर फिर से चला बुलडोजर।
मुड़घाट पर राजेंद्र अग्रवाल और उनके भाइयो की जमीन पर हुए अवैध प्लाटिंग पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई।
इससे पहले भी BDA ने राजेंद्र अग्रवाल की अवैध प्लाटिंग पर की थी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।
BDA ने बस्ती जिले के नारंग रोड पर स्थित घरसोहिया मे पिंटू चौरसिया की 40 विस्सा जमीन पर भी चलाया बुलडोजर।
विकास कार्यक्रम में बुलडोजर चलाकर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई।
पुलिस फोर्स के साथ पहुंची BDA की टीम ने की बस्ती जिले में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी करवाई।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
