बस्ती न्यूज़ : साऊंघाट के ब्लाक प्रमुख ने विद्यालय भवन के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये किया भूमि पूजन
By tvlnews
February 4, 2025
0 Views

मंगलवार को साऊंघाट के ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार ने विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय अण्डा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।
कहा कि बेहतर ढंग से मजबूत निर्माण हो क्योंकि इसके छत के नीचे विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करंगे।
वैदिक मंत्रो के साथ अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण हेतु पूजन के समय प्रधानाध्यापक सुनील श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजी चौधरी, सुशील कुमार राना,
सरिता देवी, अनिल चौधरी, संजय सिंह, सुशील, राहुल चौधरी, सोनी श्रीवास्तव, अखिलेश, गुड्डू के साथ ही विद्यालय के शिक्षक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
