बस्ती न्यूज़ : डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया छात्रा का शव

Basti: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल के कमरे में मिले छात्रा के शव को घटना के तीन दिन बाद जिलाधिकारी बस्ती के निर्देश पर तहसीलदार हर्रैया अभय राज सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र से निकाला और कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बीते 10 फरवरी को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खपड़ही गांव में स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा रागिनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुचे परिजनों ने आनन फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए सबका अंतिम संस्कार कर दिया । वही विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरुणेंद्र सिंह ने भी विद्यालय में हुई इस घटना की जानकारी ना तो अपने विभागीय अधिकारियों को दी और न हीं पुलिस दी। घटना के सामने आने के बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम के अलावा एसडीएम हर्रैया, क्षेत्राधिकारी रुधौली सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। हालांकि परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बिटिया बीमार चल रही थी जिसे उसकी मौत हुई है। लेकिन पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही वहीं इस मामले में पुलिस व अपने उच??च अधिकारियों को सूचना न देने के मामले में बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है। घटना के तीन दिन बाद जिलाधिकारी बस्ती के निर्देश पर तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
