बस्ती न्यूज़ : जिलाधिकारी ने डारीडीहा कम्पोजिट विद्यालय के डीएम ने किया निरीक्षण
By tvlnews
February 24, 2025
0 Views

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सदर के कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित रहें, जिसमें 08 सहायक अध्यापिका, 02 अनुदेशिका, 03 शिक्षामित्र (पुरूष) 01 शिक्षामित्र (महिला) है। उक्त विद्यालय मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में चयनित है।
निरीक्षण के दौरान उन्होने कक्षा-8 की छात्राओं से न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन व प्रोट्रॉन परमाणु व कक्षा-7 की छात्रा से हिन्दी विषय के बारे में पूछा। छात्राओं द्वारा सन्तोषजनक उत्तर दिया गया। उन्होने मध्यान्ह भोजन में बनी रोटी व सब्जी को चख कर देखा और गुणवत्ता ठीक पाया। विद्यालय में पुस्तकालय, विज्ञान लैब, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट कक्ष आदि का अभी कार्य प्रस्तावित है। उन्होने कार्यदायी संस्था से यथाशीघ्र योजना बनाकर कार्य प्रारम्भ करने को कहा।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
