बस्ती न्यूज़ : एफआरसीटी ने किया दो ब्लाक इकाई का गठन,पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

सर्वजन के हित का कार्य कर रही संस्था एफआरसीटी के बस्ती जिला कार्यकारिणी का विस्तार क्रम प्रारंभ हो गया है। जिसमें तहसील हरैया व कप्तानगंज ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया ।
एफआरसीटी की कोर कमेटी द्वारा तहसील हरैया के संरक्षक के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय सुदामा जी को संरक्षक/तहसील प्रभारी, रवीश मिश्र को ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम शुक्ला को महामंत्री, त्रिभुवन यादव को कोषाध्यक्ष, भरथराम राम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशील पाण्डेय को उपाध्यक्ष,योगेश कसेरा को प्रवक्ता,सत्यदेव शुक्ला एवं पवन वर्मा को मीडिया प्रभारी, दिलीप पांडेय को आईटी सेल प्रभारी, राम आशीष को मंत्री,केएल तिवारी एवं बलबीर सिंह को विधिक सलाहकार अमन कुमार गुप्ता को संगठन मंत्री और दिनेश श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री की जिम्मेदारी दी गई।
वही कप्तानगंज ब्लाक इकाई में सूर्य प्रकाश पाण्डेय को ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार को महामंत्री, नवल किशोर सिंह को कोषाध्यक्ष, राम प्रकाश चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नयन कुमार निषाद को उपाध्यक्ष, शिक्षक गिरजेश दूबे को प्रवक्ता, बृजेश कुमार गुप्ता को मीडिया प्रभारी,असलम अंसारी को मंत्री, अधिवक्ता वीरेंद्र चौधरी को विधिक सलाहकार,अनिल कुमार निषाद को संगठन मंत्री,राम जियावन यादव को संयुक्त मंत्री एवं बृजेश कुमार पाण्डेय को आईटी सेल का प्रभार दिया गया।
एफआरसीटी के संस्थापक महेंद्र वर्मा ने कहा कि सर्वजन के हित में कार्य कर रही यह संस्था पूरी पारदर्शिता के साथ अपने सदस्यों के मदद के लिए निरंतर खड़ी रहेगी एवं सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए बताया हर घर तक संस्था को पहुंचाने में एक जागरूक पहल की आवश्यकता है। जिससे लोग संस्था में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें।
कोर कमेटी के बस्ती प्रभारी प्रणव द्विवेदी ने कहा कि एफआरसीटी 22 फरवरी से पहले पंजीकृत सदस्यों के बालिका विवाह के लिए बालिका विवाह शगुन योजना के अंतर्गत अपने वैधानिक सदस्य की बिटिया के विवाह हेतु 5 लाख रुपये तक का आर्थिक मदद कर पात्रों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
बस्ती के जिलाध्यक्ष अरुण मिश्रा ने अपील किया कि विभिन्न सेक्टर से जुड़े सभी पदाधिकारी अपने अपने सेक्टर के साथ अन्य लोगों को जागरूक करते हुए सदस्यता अभियान में तेजी से कार्य करेंगे तो निश्चित ही उत्तर प्रदेश में एक अच्छी टीम तैयार होगी और हम एक दूसरे के सहयोग से विषम परिस्थितियों में एक बड़ी धनराशि अपने वैध सदस्यों को उपलब्ध करवा सकते हैं।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
