बस्ती न्यूज़ :माटी संस्था और एनएचपीसी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

स्वस्थ नागरिक ही उन्नत राष्ट्र का आधार हैं, और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हर नागरिक का कर्तव्य है। यह बस्ती के लिए गर्व की बात है कि माटी संस्था और एनएचपीसी ने इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह विचार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आवास विकास कॉलोनी स्थित डॉन वास्को स्कूल में शिविर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि यह शिविर अगले दो दिनों तक जनपद के चार अन्य प्रमुख स्थानों—सावित्री विद्या विहार भानपुर, प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली, एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट हरैया, और सूर्य बक्श पाल इंटर कॉलेज बनकटी—में भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस शिविर में देशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ दीं, जिनमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सिंह (मेदांता, गुड़गांव), बाल रोग विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट कर्नल आराधना द्विवेदी (आर्मी आरआर हॉस्पिटल, पुणे), सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय शर्मा (मेदांता, गुड़गांव), सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहिद खान (मेदांता, गुड़गांव), और नेत्र रोग विशेषज्ञों की राज आई हॉस्पिटल टीम शामिल रही।
एनएचपीसी की ओर से शिविर में प्रतिनिधित्व कर रहे कुंदन कुमार ने बताया कि एनएचपीसी और माटी संस्था के इस प्रयास का उद्देश्य जनसेवा के माध्यम से एक विकसित और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देना है।
माटी संस्था के संयोजक आसिफ़ आज़मी ने बताया कि संस्था पूर्वांचल में रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह शिविर भी इसी उद्देश्य का हिस्सा है।
बाल रोग विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट कर्नल आराधना द्विवेदी ने शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं से संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
