Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ : स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं के लिये सुभासपा अरविन्द को सौंपा पत्र

By tvlnews February 8, 2025 0 Views
बस्ती न्यूज़ : स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं के लिये सुभासपा अरविन्द को सौंपा पत्र


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पूर्व राज्यमंत्री अरविन्द राजभर ने सल्टौआ विकास खण्ड के कठिनौली गांव में सुहेलदेव की प्रतिमा का लोकार्पण किया।


इस मौके पर पार्टी के कप्तानगंज के विधानसभाध्यक्ष आशीष राजभर ने अरविन्द राजभर को पत्र सौंपा।


मांग किया कि दुबौलिया विकास खण्ड क्षेत्र के आराजीडूही धर्मूपुर मुस्तहकम में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेन्स और डाक्टर, नर्स तैनात करने के साथ ही प्रसव केन्द्र की सुविधा उपलब्ध करायी जाय।


आशीष राजभर ने अरविन्द राजभर को बताया कि इस सम्बन्ध में पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। डीएम ने आश्वासन भी दिया था कि इसके बावजूद कोई पहल नहीं किया।


पूर्व राज्यमंत्री अरविन्द राजभर ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि वे इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता करने के साथ ही पत्र भी भेंजेगे कि आराजीडूही धर्मूपुर मुस्तहकम में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जाय।


अरविन्द राजभर को पत्र देने के दौरान मुख्य रूप रूप से मंत्री प्रतिनिधि अमन राजभर, डा. संजय चौहान, वृजभूषण मिश्र, मनोज राजभर, सुनील पाण्डेय, उमेश राजभर, दीपक यादव,


रामपाल राजभर, अर्जुन राजभर, प्रमोद चौधरी, पूजा राजभर, लक्ष्मी देवी राजभर, उमेश यादव के साथ ही सुभासपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Share:

You May Also Like