बस्ती न्यूज़ :शनिवार को तहसील रूधौली सभागार में उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ

बस्ती - जिलाधिकारी के निर्देशन में शनिवार को तहसील रूधौली सभागार में उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले शिकायतकर्ता की विभिन्न समस्याओं को उन्होने सुना और संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाय।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व के 24, विकास के 02, पुलिस के 09, विद्युत के 06, पूर्ति के 08 तथा नहर, नगरपंचायत व जलनिगम के 1-1 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. राजीव निगम, डीपीआरओ रतन कुमार, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण व तहसीलदार उपस्थित रहें।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
