बस्ती न्यूज़ :प्रभारी एसपी ओपी सिंह के निर्देश पर अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रभारी एसपी ओपी सिंह के निर्देश पर अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे।
लूट करने वाले अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।
पुलिस नें घटना में प्रयुक्त वाहन, अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम संतोष कुमार, एसओजी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय की संयुक्त टीम नें किया गिरफ्तार।
पुलिस नें अभियुक्त शिवा उर्फ मुन्ना पंडित उर्फ यश पाण्डेय को किया गिरफ्तार।
/
अभियुक्त के खिलाफ धारा 309(4) BNS के तहत दर्ज था मुकदमा।
पुलिस नें अभियुक्त के पास से घटना मे प्रयुक्त काले रंग की मोटरसाइकिल अपाची, एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर।ल किया बरामद।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत, SI कमलेश यादव, SI रुदल बहादुर सिंह, कांस्टेबल योगेश यादव, पवन यादव शामिल रहे।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे स्वाट टीम के रमेश कुमार, पवन, सुभेन्द्र तिवारी, किशन सिंह, अभिलाष प्रताप सिंह, SOG टीम के रमेश, इरशाद खाँ, धर्मेन्द्र, अभय, शिवम, चन्दन कुमार, सर्विलांस के सत्येन्द्र, देवेश यादव, संतोष कुमार का रहा विशेष योगदान।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
