बस्ती न्यूज़ : गौर ब्लॉक में सफाई कर्मी साहबों की सेवादारी गाँवों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त
बस्ती जनपद के गौर ब्लाक के बीडीओ व एडीओ पंचायत की मेहरबानी से गांव की गलियों को साफ-सुथरा रखने के लिए तैनात किए गए ज्यादातर सफाई कर्मियों ने झाड़ू छोड़ बाबूगिरी का कलम थाम लिया है। यह सफाई कर्मी गांव में झाड़ू चलाने के बजाय साहब के आफिस में बाबूगिरी का काम कर रहे हैं। आधा दर्जन सफाई कर्मी एडीओ पंचायत कार्यालय में रखे रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं। गौर ब्लॉक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी की जगह ब्लॉक कार्यालय में अधिकारियों के साथ समय बिताने में व्यस्त हैं।
सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई लेकिन सफाई व्यवस्था जीरो है। बस्ती जनपद के गौर ब्लॉक के अंतर्गत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई है। बावजूद गांवों की सफाई व्यवस्था ठप है। कहीं नालियां बजबजा रही हैं तो कहीं नियमित कूड़ा का उठान नहीं हो पा रहा। सफाई कर्मचारियों की मनमानी का हाल यह है कि कई ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि उनके यहां तैनाती किसकी है और सफाई कब होती है।
सभी सफाई कर्मचारी सिर्फ ग्राम प्रधानों के घरों का चक्कर लगा कर अपने-अपने घरों को लौट जा रहे हैं। कई गांवों में प्रधानी कोटे से सीमेंटेड डस्टबिन का निर्माण भी कराया गया। लेकिन अब तक उसकी सफाई नहीं कराई गई। ऐसे में तमाम कूड़ा-कचरा अब डस्टबिन से बाहर उड़ने लगा है। एडीओ पंचायत से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई न होना अपने आप में एक सवाल खड़ा कर रहा है।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
