गजब के है नेता जी: बस्ती में विधायकी का चुनाव लड़ रहे बसपा के उम्मीदवार को नहीं पता है MLA व MLC का फुल फॉर्म, पूछने पर अगल-बगल झांकने लगे BSP प्रत्याशी... देखें VIDEO

● बीएसपी उम्मीदवार लक्ष्मी चन्द्र खरवार नही बता पाए MLA -MLC का फूलफॉर्म
● MLC का फुलफार्म पूंछा गया तो अगल-बगल झांकने लगे BSP प्रत्याशी
● विधायक का चुनाव लड़ने आए बसपा प्रत्याशी को एमएलए,एमएलसी का नही पता है फुलफार्म
बस्ती: आगामी 7 चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश चुनावों के 6वें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन बस्ती में नामांकन करने आए बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मी चंद खरवार एमएलए, एमएलसी का फुलफार्म नहीं बता पाए। विधायक का चुनाव लड़ने आए बसपा प्रत्याशी को एमएलए,एमएलसी का नही पता है फुलफार्म। जब बीएसपी प्रत्याशी से MLA -MLC का फुलफार्म पूछा गया तो वे कुछ देर खामोश रहे। इसके बाद बगल में खड़े प्रस्तावक का मुंह देखने लगे।
उसने धीरे से उनको फुलफार्म बताया लेकिन इसके बाद भी वे फुलफार्म बताने में अटक गए और बिना बताए मुस्करा कर आगे बढ़ गए। पहले अगल बगल देखा, फिर मुस्कुरा कर आगे बढ़ गए।
जिले के महादेवा विधान सभा क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मी चन्द खरवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद वे बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया। क्षेत्र के विकास के बारे में उनकी प्राथमिकता पूछी। जब उनसे एमएलए और एमएलसी का फुलफार्म पूंछा गया तो वे अगल-बगल झांकने लगे। सवाल को टालते हुए पहले लक्ष्मी चन्द्र खरवार ने कहा कि मैं टाइटिल खरवार लिखता हूं लेकिन मैं जाति से दलित हूं और सर्वसमाज को लेकर राजनीति करता हूं। सिर्फ एक जाति की राजनीति नहीं करता।
विधायक का चुनाव लड़ने वाले बसपा प्रत्याशी से एमएलए का फुलफार्म पूछा गया। तो पहले तो वो कुछ देख खामोश रहे। उनको जब उत्तर समझ नहीं आया तो बगल में खडे प्रस्तावक का मुंह देखने लगे। उसने धीरे से उनको फुलफार्म बताया फिर भी विधायक जी अटक गए। इसी दौरान उनसे एमएलसी का फुलफार्म पूछा गया तो फिर नेता जी फंस गए। फिर अगल-बगल झांकने लगे पीछे से किसी ने बताने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी वे फुलफार्म बता नहीं सके और मुस्कुरा कर आगे बढ गए।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
