गोंडा से पित्र पक्ष में श्राद्ध करने 'अयोध्या' आया युवक सरयू में बहा: नदी की धारा में बहते हुए छावनी (बस्ती) के गौरियानैन गांव पहुंचा, गोताखोरों ने सुरक्षित निकाला बाहर

बस्ती: उत्तर प्रदेश के गोंडा से पितृ-पक्ष में श्राद्ध करने अयोध्या गया युवक सरयू नदी में बह गया। अयोध्या से नदी की धारा में बहते हुए वह बस्ती जिले के छावनी के गौरियानैन गांव के पास पहुंचा। गांव के लोगों ने पुलिस को नदी में एक शव उतराने की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो नदी में युवक के हाथ-पैर चलते देखा। इसके बाद गोताखोरों/ स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकलवाया। पूछताछ में उसकी पहचान गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासी भानु प्रताप मिश्र के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि,''आज, 15 सितंबर, 2022 को थाना छावनी अंतर्गत ग्राम गौरियानैन से ग्रामवासियों द्वारा पुलिस चौकी विक्रमजोत थाना छावनी पर सूचना मिली की सरयू नदी की धारा में एक व्यक्ति की लाश तैर रही है। चौकी विक्रमजोत पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया कि एक व्यक्ति डूबता हुआ जा रहा है जिसका हाथ हिल रहा है, मौके पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से उस व्यक्ति तक पहुंचा गया तो पाया गया कि वह व्यक्ति जिंदा है।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकलवाया गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना | नाम भानु प्रताप मिश्र पुत्र ऋषिकेश मिश्र ग्राम अशरफपुर थाना मनिकापुर जनपद गोंडा बताया|
पूछताछ करने पर बताया कि मैं पित्र पक्ष में श्राद्ध और दर्शन हेतु अयोध्या आया था स्नान करने के लिए नदी में घुसा परंतु धारा में बह गया| मैं निकलने का काफी प्रयास किया परंतु निकल नहीं पाया और बहते हुए यहां तक चला आया। प्रभारी चौकी विक्रमजोत द्वारा व्यक्ति को पुलिस चौकी विक्रमजोत लाया प्राथमिक उपचार के पश्चात चाय नाश्ता व भोजन कराकर उसके पुत्र श्याम बाबू मिश्र से जरिए दूरभाष संपर्क कर उसे | पुलिस चौकी बुलाया गया तथा उन्हें सुपुर्द किया गया।
You May Also Like

Top 15 Nursery Schools in Gonda: Early Learning and Development

Lead Generation for Travel & Tourism Agencies in the United States | HelloBiz.in

यूपी: शुरू हुईं पंचायत चुनाव की तैयारी, नए सिरे से गांवों का होगा परिसीमन; जून से मतदाता सूचियां को संशोधित करने का अभियान

बस्ती, यूपी: छह दिन बाद भी मासूम की हत्या का आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

Top 15 Nursery Schools in Basti: Laying the Foundation for Lifelong Learning
