बस्ती: कृषि कानूनों के विरोध में सपा नेता एवं पूर्व MLA राजेन्द्र प्रसाद चौधरी और पार्टी कार्यकर्ता ने निकाली साईकिल रैली, हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने छोड़ा

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ‘किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने निकाली साईकिल रैली। पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में रुधौली विधानसभा में निकाली गयी रैली।रैली निकालकर सपा नेताओं ने जताया विरोध।
रैली में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता और किसान। रैली निकालने पर सपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी समेत से कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ा। रुधौली विधानसभा के पिरैला ,नरहरिया, घोलवा चौराहा होते हुए निकाला साइकिल रैली।
समाजवादी पार्टी ने आज तीसरे दिन भी प्रदेश व्यापी किसान साइकिल यात्रा विभिन्न जनपदों में जारी रही। पैदल, साइकिल, ट्रैक्टर तथा बैलगाड़ी से समाजवादी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा निकाली। समाजवादी पार्टी नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा ,''कई स्थानों पर पुलिस ने इन यात्राओं को रोकने के लिए बल प्रयोग भी किया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की। आज कई प्रमुख नेताओं को घरों में नज़रबंद किया गया। भाजपा सरकार की यह अलोकतांत्रिक कार्यवाही निंदनीय है।
इलाहाबाद, गोरखपुर, बस्ती, आगरा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, कासगंज, झांसी, वाराणसी, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ जिला एवं महानगर, ठाकुरद्वारा, रायबरेली, सम्भल, इटावा, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर तथा बुलन्दशहर सहित प्रत्येक जनपद में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सरकारी बाधाओं के बाद भी बड़ी संख्या में यात्राएं निकाली।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
