बस्ती: हाईकोर्ट व शासन के आदेश पर भी सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने का पालन कराने में फेल हो रहा तहसील हरैया प्रशासन

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया तहसील के अंतर्गत दर्जनों गांवों में दबंग भूमाफिया ने सरकारी सरकारी जमीन पर कर लिये है| अवैध कब्जा शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी बस्ती व उपजिलाधिकार हरैया सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किया| सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ शिकायत तहसील हरैया के राजस्वकर्मी की मिली भगत से सरकारी जमीन पर कब्जा कर मलाई काट रहे हैं|
भूमाफिया तहसील हरैया व राजस्व कर्मचारी सरकारी जमीन व तालाब एवं चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाने में फेल तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सरकारी जमीनों पर दबंग कर लिए हैं कब्जा, मूक दर्शक बना है राजस्व प्रशासन की मिलीभगत से भूमाफिया काट रहे हैं चांदी| जिम्मेदार नहीं निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारियां | शिकायतकर्ता ने लगाया तहसील के कर्मचारियों व अधिकारियों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करवाने का आरोप | मामला हरैया तहसील के खम्हरिया गंगा राम का|
रिपोर्ट- सोमनाथ सोनकर, बस्ती
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
