Time:
Login Register

बस्ती: विधायक संजय प्रताप ने बांटे मास्क व सेनेटाइजर, किया वैक्सीन लगवाने का आवाहन

By tvlnews June 6, 2021 0 Views
बस्ती: विधायक संजय प्रताप ने बांटे मास्क व सेनेटाइजर,  किया वैक्सीन लगवाने का आवाहन

बस्ती:  सेवा ही संगठन है अभियान की कड़ी में रविवार को रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सल्टौआ बाजार, सोनहा बाजार, भानपुर, रूधौली क्षेत्र में अनेक स्थानों पर  मास्क, सेनेटाइजर का वितरण करते हुये लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दिया| विधायक संजय ने लोगों से सीधा संवाद बनाते हुये कहा कि कोरोना ने बहुत दुःख दिया है। अनेक परिवारों ने अपने परिजन खोये हैं। ऐसे में हम सबको बचाव के लिये सतर्क होने के साथ ही टीकाकरण करा लेना चाहिये। 




बताया कि क्षेत्र में अनेक स्थानों पर निःशुल्क टीकाकरण हो रहा है। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिये नागरिकों ने मास्क, सेनेटाइजर वितरण में मुख्य रूप से जयेश प्रताप जायसवाल, यशकान्त सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, विजय उर्फ राजू पाण्डेय,  बब्लू सिंह, सोनू उपाध्याय, यशवन्त तिवारी, राहुल शुक्ल, उमेश, बेचन प्रसाद, विपिन जायसवाल, अजय सिंह, अनूप सिंह, ओम प्रकाश, रामनेवास गिरी, विकास शर्मा आदि शामिल रहे यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है






रिपोर्ट- सोमनाथ सोनकर, बस्ती

Share:

You May Also Like