बस्ती: गोली मारकर लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में थाना पुरानी बस्ती अन्तर्गत गोली मारकर लूट करने वाले बदमाश के बीच हरदिया के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चैनपुरवा ओवरब्रिज पर हुए लूट और गोली कांड में शामिल आरोपी को लगी गोली। मुठभेड़ में आरोपी बदमाश अभय निषाद के पैर में लगी गोली।
कोतवाली थाना के हरदिया के समीप हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में एक एसआई के दाहिने हाथ को छूकर गोली निकल गई। जवाबी कारवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल एसआई और बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल ,एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद किया| एक हफ्ते पहले बदमाश ने थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में चैनपुरवा ओवरब्रिज पर अपने अन्य साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया कि,'' पूछताछ में उसकी पहचान बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी अभय निषाद (21) के रूप में हुई। उसने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर चैनपुरवा ओवरब्रिज पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लैपटॉप लूटने और एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
