बस्ती: रेलवे रिजर्वेशन ई-टिकट के सॉफ्टवेयर रेड मिर्ची तथा ANMS को ऑन लाइन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 25 हज़ार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती: एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। हरैया थानाध्यक्ष सर्वेश राय और बस्ती आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने टीम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार। रेलवे ऑनलाइन टिकट में फ्रॉड करने वाले गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार| पुलिस ने मनोज महतो को किया गिरफ्तार ।रेलवे रिजर्वेशन टिकट को साफ्टवेयर के माध्यम से बुक करके करते थे फ्राड।पुलिस ने अभियुक्त की करोड़ो की प्रॉपर्टी कराया जब्त। बैंक में जमा कई लाख रुपये भी पुलिस ने कराया जब्त।
बस्ती पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में निरीक्षक जितेन्द्र यादव अपराध शाखा बस्ती,प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बस्ती नरेन्द्र यादव,रेलवे सुरक्षा बल गोण्डा निरीक्षक प्रवीण कुमार, व थानाध्यक्ष हरैया सर्वेश राय के संयुक्त टीम कार्यवाही में वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्त ( ई-टिकट व्यापार में रेडमिर्ची और ANMS सॉफ्टवेयर डेवलपर का 1 वर्ष से फरार मुख्य कैशियर और सुपर सेलर) मनोज महतो पुत्र स्व0 बलदेव महतो निवासी मढ़िया पोस्ट सोनबरसा जिला सीतामढ़ी बिहार(नेपाल सीमा से 07 किमी दूरी) को कप्तानगंज चौराहा से गिरफ्तार किया गया ।
उक्त अभियुक्त पर जनपद स्तर पर 25,000 रु0 का इनाम घोषित कर रखा है। अभियुक्त के पास से लेपटॉप,मोबाइल,फ़र्ज़ी आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेन्स,पैन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज,विभिन्न फ़र्ज़ी पोर्टल में करीब 08 लाख रुपया जमा,बैंक के 12 बचत खातो में करीब 02 लाख रुपया जमा,पोस्ट ऑफिस के 09 बचत पत्र तथा सहारा इंडिया के सेविंग बांड 30 बाण्ड जिसमें करीब 16 लाख रुपये जमा,नोएडा के प्रोपर्टी के एग्रीमेंट पेपर जिसका मूल्य 1करोड़ 26 लाख है, गाजियाबाद में प्रॉपर्टी फ्लैट जिसका मूल्य करीब 18 लाख रुपया,तीन रजिस्टर जिंसमे अवैध साफ्टवेयर के कारोबार से सम्बन्धित लेन देन का विवरण अंकित है जो करीब 12 करोड़ जिसे जब्त कराया जा रहा है।
विदित है कि 08/12/2019 को ई टिकट के रेडमिर्ची/ANMS सॉफ्टवेयर बेचने वाले गिरोह की गिरफ्तारी थाना हरैया जनपद बस्ती में अंतर्गत धारा 419,420,467,468,471ipc तथा 43,65, 66,66c,66D, 70 it act तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोण्डा पर 143 रेलवे एक्ट आदि का पंजीकरण किया गया था। जांच के दौरान उक्त सॉफ्टवेयर को हामिद असरफ निवासी रमवापुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती के द्वारा ऑनलाइन सम्पूर्ण भारत मे बेच कर पैसों को विभिन्न फ़र्ज़ी पोर्टल के माध्यम से नेपाल बॉर्डर सीतामढ़ी बिहार में जाना पाया गया । जिंसमे जांच क्रम में पाया कि आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल नम्बर और दस्तावेज को फ़र्ज़ी बना पोर्टल खाता खोला गया तथा करोड़ो की धनराशि को ब्लैक मनी से नगद कर हवाला के माध्यम से नेपाल भेज दिया जाता है ।
रिपोर्ट-सोमनाथ सोनकर
You May Also Like

Top 15 Nursery Schools in Gonda: Early Learning and Development

Lead Generation for Travel & Tourism Agencies in the United States | HelloBiz.in

यूपी: शुरू हुईं पंचायत चुनाव की तैयारी, नए सिरे से गांवों का होगा परिसीमन; जून से मतदाता सूचियां को संशोधित करने का अभियान

बस्ती, यूपी: छह दिन बाद भी मासूम की हत्या का आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

Top 15 Nursery Schools in Basti: Laying the Foundation for Lifelong Learning
