UP-TET में शामिल हो पाने से वंचित अभ्यर्थियों का हंगामा: बस्ती में परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों को नहीं मिली अनुमति, हंगामा; परीक्षा रद्द करने की मांग

बस्ती: बस्ती जिले में टीईटी परीक्षा देने आए कई परीक्षार्थियों को नहीं मिली परीक्षा देने की अनुमति| लेट होने का बहाना बनाकर नहीं दी गई परीक्षा की अनुमति| कपिल गंगा प्राइवेट स्कूल परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रों का रो रो कर बुरा हाल| यह मामला बस्ती जिले के रेलवे स्टेशन के पास स्थापित कपिल गंगा प्राइवेट स्कूल का है|
जहां आज TET के अभ्यर्थियों का परीक्षा 9 बजे से लेकर 12:30 बजे तक निश्चित किया गया था। सभी अभ्यर्थी 9:30 बजे तक लाइन में खड़े। अभ्यर्थियों के लाइन में खड़े होने के बावजूद भी प्रबंधक ने जबरदस्ती गेट को धक्का मारकर बंद करा दिया। जिसके कारण सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा देने से छूट गई |
वहीं एडिशनल एस पी ,सीओ जो कि मौके पर प्रशासन ने प्रबंधक द्वारा बुलाया गया बात करने के बावजूद आश्वासन दिया गया कि अभी गेट खोल दिया जाएगा। आश्वासन के बावजूद जब समय 10:00 हुआ तो पुलिस प्रशासन ने डंडे के बल पर लोगों को खदेड़ दिया अंत में सारे अभ्यर्थी रोड पर धरना देने के लिए मजबूर हुए।
आज पूरे यूपी में यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बस्ती जिले में भी दो पालियों में परीक्षा हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। बताया जा रहा है, परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे। ऐसे में केंद्र व्यवस्थापकों ने उन्हें परीक्षा में शामिल कराने से इंकार कर दिया। ऐसे में परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों में जबरदस्त नाराजगी दिखी। उनका कहना हा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने ये परीक्षा रद कर दोबारा इम्तिहान कराने की मांग की।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
