UPSC Result 2019: बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बस्ती में लहराया परचम

बस्ती: UPSC Civil Services Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव निवासी बृजेश ज्योति उपाध्याय पुत्र गंगा कुमार उपाध्याय ने 206वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। बृजेश ज्योति उपाध्याय ने अपने माता-पिता ही नहीं बस्ती जिले का भी नाम रोशन कर दिया है|
इससे पूर्व बृजेश ने 2018 की इसी परीक्षा में 112वीं रैंक हासिल की थी। वर्तमान में वह बतौर आइपीएस (इंडियन पुलिस सर्विस) राजस्थान में सेवारत है। यह उनकी दूसरी सफलता है। सफलता से परिवार और गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।
बृजेश ज्योति उपाध्याय के पिता का क्या है कहना
बृजेश ज्योति उपाध्याय के पिता गंगा प्रसाद उपाध्याय बताते हैं कि बृजेश ज्योति उपाध्याय शुरू से ही बड़े नटखट किस्म के थे| शुरू से पढ़ाई में बहुत ज्यादा रुचि थे ,वहीं पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट हॉकी के खेल में भी बृजेश ज्योति उपाध्याय और रूचि रखते थे| माता राजेश श्रीदेवी बेटा के IPS आने पर खुशी से झूम उठी अपने बेटे को गले से लगाकर माता के शीतल ममता से स्नेह दिया
बृजेश ज्योति उपाध्याय के पिता का क्या है कारोबार
बृजेश ज्योति उपाध्याय के पिता श्री गंगा उपाध्याय वर्तमान समय में लखपति देवी रामकिशोर डिग्री कॉलेज ऐक्टकवा के प्रबंधक है| बृजेश ज्योति के पिता जी बस्ती जिले में एक सम्मानित एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति में माने जाते है|
पूरे परिवार ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार
बृजेश ज्योति जी उपाध्याय के पूरे परिवार ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया वही साथ में पूर्व प्रधान सूर्य नारायण त्रिपाठी और पिंटू समाजसेवी भी खुशी का ठिकाना ना रहा
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
