बस्ती: एसटीएफ की मदद से डबल मर्डर के दो 50 हजार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, पहले ही 7 आरोपी जा चुके हैं जेल
By tvlnews
May 9, 2025

कप्तानगंज, बस्ती (उत्तर प्रदेश): बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित सेंठा गांव में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ (STF) की मदद से पुलिस ने गुरुवार सुबह 50-50 हजार रुपये के दो इनामी अभियुक्तों को गड़हा गौतम ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
कौशल चंद्र उपाध्याय, पुत्र कमलेश उर्फ बिलोधर रंजना उर्फ मंजली, पत्नी कौशल चंद्र (निवासी: सेंठा, हाल मुकाम: जोकहा, थाना पैकोलिया)
इस डबल मर्डर केस में पांच माह पूर्व जमीन कब्जाने और वसीयतनामा को लेकर गोदावरी देवी तथा सौम्या उर्फ झिन्ना की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सबूत मिटाने के लिए शवों को जलाया भी गया था। पुलिस ने पहले ही इस मामले में आठ नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से सात को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
You May Also Like

कुदरहा बाजार में धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती, बिरहा मुकाबले ने बांधा समां

Backlink Building in McKinney TX | Best SEO Company & Local SEO Services 2025

Dental Implants in Allen Texas | Single Tooth Implant & Advanced Dental Care

कुदरहा में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर हुआ आयोजन

Basti: दस साल से एक ही सर्किल में तैनात चकबंदी अधिकारी पर मनमानी का आरोप, ग्रामीणों ने हटाने की उठाई मांग
