Time:
Login Register

बस्ती में लालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

By tvlnews September 15, 2025
बस्ती में लालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

बस्ती: जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन सर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, लालगंज थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।


यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी सुश्री स्वर्णिमा सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी श्री संजय कुमार के नेतृत्व में हुई। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ घूम रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने 14 सितंबर को रात करीब 9 बजे ग्राम बांसपार स्थित बरम बाबा मंदिर के पास घेराबंदी की। इस दौरान, उन्होंने एक युवक को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान उमेश यादव (पुत्र भागीरथी यादव, उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई। उमेश ग्राम गोनार, थाना लालगंज का रहने वाला है।


तलाशी लेने पर उसके पास से एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर UP51AL 5613) बरामद हुई, जो चोरी की थी। यह मोटरसाइकिल थाना लालगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 213/2025 से संबंधित है।


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान सभी कानूनी प्रक्रियाओं और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन किया गया। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय बस्ती भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक इंद्रेश यादव और हेड कॉन्स्टेबल रमेश यादव की अहम भूमिका रही।

Powered by Froala Editor

You May Also Like