बस्ती में करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश, दो अंतरजनपदीय ठग गिरफ्तार

बस्ती में करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश, दो अंतरजनपदीय ठग गिरफ्तार
बस्ती साइबर क्राइम थाना व SOG टीम की संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश।
गैंग का सरगना समेत 2 शातिर साइबर अपराधी गोंडा जिले से गिरफ्तार ।
गिरफ़्तारी अमहट क्षेत्र (थाना कोतवाली) से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस के ज़रिये की गई।
बालक राम ज्वेलर्स के मालिक प्रज्ज्वल गुप्ता से ₹2,06,550 की ठगी कर सोने के सिक्के खरीदने के बाद पेमेंट वापस ले लिया गया।
मामले में धारा 318(4), 319(2) BNS और IT Act 66D के तहत मुकदमा दर्ज है।
ठगों का गैंग फर्जी सिम, म्यूल बैंक खातों और इंटरनेट बैंकिंग से करता था ठगी ।
शातिर अपराधी ज्वेलरी शॉप से गोल्ड लेकर ATM से निकालते थे पैसे, फिर आपस में आपस में करते थे बंदर बांट ।
आरोपी पुलिस से बचने के लिए नकली दस्तावेज़, फर्जी पहचान और अलग-अलग मोबाइल नंबर का करते थे इस्तेमाल ।
गिरफ्तार आरोपी श्रीकान्त वर्मा पटेल नगर, मनकापुर, गोंडा
सोनू कुमार, मदनपुरा, खोडारे, गोंडा
आरोपी के पास से बरामद हुए
4 एंड्रॉयड/IOS मोबाइल फोन (कीमत ₹2 लाख लगभग)
मोटरसाइकिल, नकद ₹2,200,
5 फर्जी पासबुक, 10 ATM कार्ड, 7 सिम, पैन, आधार, DL
अभियुक्तगण तकनीकी रूप से दक्ष, पुलिस को चकमा देने के लिए उन्नत तरीके अपनाते थे।
पूरी ठगी योजनाबद्ध अपराधी षड्यंत्र का हिस्सा थी – एक गैंग के रूप में कार्य करते थे।
पुलिस टीम में साइबर थाना प्रभारी विकास यादव, SOG प्रभारी चंद्रकांत पांडेय, और कुल 20+ कर्मी रहे शामिल ।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

Big News बस्ती: खबर लिखने पर आई शामत, गाड़ी चढ़ा कर मारने की मिली धमकी

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में जैकी श्रॉफ लगाएंगे कॉमेडी और ड्रामा का तड़का

प्रभास ने खोला होम्बले फिल्म्स के साथ काम करने का राज़

एक्शन-कॉमेडी में होगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड-झन्नाटेदार अवतार

20 जुलाई को दिल्ली में होंगे इंडियाज़ गॉट टैलेंट के ऑडिशन
