Time:
Login Register

दिल्ली न्यूज़: महज़ 60 सेकंड में चुरा ली गई 20 लाख की Hyundai Creta, वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज

By tvlnews July 3, 2025
दिल्ली न्यूज़: महज़ 60 सेकंड में चुरा ली गई 20 लाख की Hyundai Creta, वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज

हाईटेक कार की हाईटेक चोरी: दिल्ली में क्रेटा चुराने में लगे सिर्फ 60 सेकंड


दिल्ली जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में एक बार फिर से कार चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सफदरजंग एन्क्लेव में रहने वाले रिषभ चौहान की महज छह महीने पुरानी Hyundai Creta को चोरों ने सिर्फ 60 सेकंड में उड़ा लिया। इस पूरी वारदात का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जो दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।


कैसे अंजाम दी गई चोरी की वारदात?


    21 जून 2025 को रिषभ चौहान के घर के बाहर पार्क की गई नई Hyundai Creta की चोरी हुई।


    पहले एक संदिग्ध कार आती है, जिसमें से एक शख्स उतरकर ड्राइवर साइड की खिड़की तोड़ता है और चला जाता है।


    कुछ देर बाद वही कार लौटती है, इस बार एक नकाबपोश शख्स बाहर निकलता है।


    वह कार के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक करता है और चंद सेकंड में SUV लेकर फरार हो जाता है।


रिषभ ने यह फुटेज अपने Instagram अकाउंट पर साझा किया है, जो अब वायरल हो चुका है। उन्होंने अन्य Hyundai Creta मालिकों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है।


पुलिस और कंपनी की प्रतिक्रिया


चोरी की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक कार का कोई सुराग नहीं लगा है।

वहीं, Hyundai इंडिया ने इस मामले में मदद का आश्वासन दिया है और कंपनी की ओर से सुरक्षा जांच की जा रही है।


Hyundai Creta की लोकप्रियता और चिंता का विषय


Hyundai Creta भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी SUV में से एक है।


    इसमें एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स, कीलेस एंट्री और इंजन इम्मोबिलाइज़र जैसी तकनीक शामिल होती है।


    बावजूद इसके इस तरह की तेज और हाईटेक चोरी से वाहन मालिकों में भय का माहौल है।


वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर बहस शुरू


वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कार चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की है।

कई यूजर्स ने दिल्ली पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, सुरक्षा एजेंसियों से स्मार्ट कारों की सिक्योरिटी सिस्टम की समीक्षा की मांग भी तेज हो गई है।



Powered by Froala Editor

You May Also Like