गोल्डी यादव और स्नेहा बकली का होली गीत 'होली में चिकेन' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
 
            
            भोजपुरी संगीत जगत में अपनी मधुर गायकी से सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया है कि जो भी सुनता है, वह उनकी सुरीली आवाज में खो जाता है। वहीं बंगाली बाला ब्यूटीफुल अदाकारा स्नेहा बकली अपनी कातिल अदा से सबका जीत लेती हैं और महफिल लूट लेती हैं। ऐसे में सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस स्नेहा बकली की हिट जोड़ी में नया होली सांग लोगों के बीच आ गया है, जिसे देख व सुनकर हर कोई होली के रंग में सराबोर हो रहा है।
इस गाने को गोल्डी यादव ने अपने खास अंदाज में गाकर सबका मन मोह लिया है। तो वहीं वही अदाकारा स्नेहा बकली पिंक कलर का लहंगा चोली पहने मोहिनी मुस्कान से सबको घायल कर रही है और अपना दीवाना बना रही हैं। प्रेमी प्रेमिका पर आधारित यह होली गीत बहुत ही मजेदार है, जो हर किसी में फगुआ के खुमार से भर रहा है। यह होली गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस होली गीत के वीडियो की शुरुआत होली सीक्वेंस से होती है जिसमें एक्ट्रेस स्नेहा बकली अपने प्रेमी को होली में मिलने के लिए फोन कॉल पर कह रही है और अपनी शादी की बात मम्मी से करने की भी याद दिला रही है। वह कहती है कि...
'चिकेन बनवले बानी ताजा ताजा, होली में बाबू सुना आजा आजा, आके कमवा दू दू गो साथ क लिहा, हमरो से मुलाकात क लिहा, मम्मी से शादी के बात क लिहा... हैप्पी होली, हैप्पी हैप्पी हैप्पी होली...'
इस होली सांग को लेकर एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने कहा कि 'होली से पहले ही हम सब होली के गानों की शूटिंग करके खूब होली की मस्ती कर रहे हैं। यह मस्ती हमारे होली गीतों में भी देखने को मिल रही है। इतना अच्छा होली सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद! इस गाने को पसंद करने के लिए आडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं!'
सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि 'इस साल का मेरा गाया हुआ जितना भी होली सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से आया है, वह बहुत कमाल का है। इस होली गीत को भी सभी श्रोताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत 'होली में चिकेन' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस होली गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा स्नेहा बकली ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
You May Also Like
 
                        Med Spa Digital Marketing Agency | #1 SEO Expert
 
                        Buy Facebook Page Followers - Social Market Booster
 
                        Buy Telegram Channel Subscribers: Buy Telegram Indian Subscribers
 
                        Basti: राम जानकी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: स्कूली बच्चों समेत 15 घायल, 1 बच्चा गंभीर
 
                        बस्ती: रामजानकी मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोग घायल, एक रेफर
 
                        