गोंडा न्यूज़ : नाबालिग के साथ छेड़खानी करने पर दोषी को पांच साल की सजा
By tvlnews
January 21, 2025
0 Views

गोण्डा जिले में एक नाबालिग से छेड़छाड़,करने मारपीट व पाॅक्सो एक्ट के मामले में सोमवार को न्यायालय ने फैसला सुनाया है।
और अभियोजन पक्ष के अनुसार करनैलगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति ने कोतवाली में केस दर्ज कराया था। इसमें परिवार के लोगो का कहना है
कि सात दिसंबर 2021 को दिन में 12 बजे उनकी नाबालिग बेटी दुकान जा रही थी। तभी बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र के ग्राम सरायकाजी निवासी अहमद हुसैन उर्फ जुबैर ने उसके साथ छेड़खानी की।
विवेचना में सबूत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र प्रस्तुत किया। सोमवार को निर्णय सुनाते हुए विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने अहमद हुसैन को मारपीट,
और छेड़छाड़ व पाॅक्सो एक्ट के अपराध में पांच साल के कठोर कारावास और छह हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
