गोंडा न्यूज़ : लखनऊ हाइवे पर सड़क हादसे में युवक की मौ'त से घर परिवार में मचा हाहाकार
By tvlnews
March 15, 2025
Gonda जिले करनैलगंज - कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गोंडा- लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार की शाम को ग्राम कादीपुर स्थित बरदही बाजार के पास एक भी'षण सड़क हा'दसा हो गया.. जिसमें एक नवयुवक की जा'न चली गई है। बताया जाता है कि क्षेत्र के गोनवा गांव के रहने वाले विनय उर्फ छोटू उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र रामदीन बाइक से जा रहा था, तभी कादीपुर स्थित धर्म कांटा के पास एक अनियंत्रित कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर आसपास के लोगों की ओर से उसे सीएचसी कर्नलगंज ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा पर उसकी मौत हो गई। आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही घर परिवार में कोह'राम मच गया है।
