गोंडा: महिला पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने व छप्पर में आग लगाने वाला दबोचा
By tvlnews
January 9, 2023
0 Views

गोंडा: गोंडा की थाना कौडिया पुलिस ने छप्पर में आग लगाने व धारदार हथियार से मारपीट करने के वाछिंत अभियुक्त राम आशीष वर्मा को गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार आरोपी राम आशीष वर्मा पुत्र केशवराम वर्मा थाना कौडिया क्षेत्र के मौजा गौसिहा ग्राम गुल्हरिया का रहने वाला है|
राम आशीष वर्मा ने दिनांक 27.11.2022 को गांव की एक महिला की छप्पर जला दिया व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में वादिनी महिला द्वारा थाना कौडिया में अभियोग पंजीकृत करायी थी।
थाना कौडिया पुलिस ने आज सोमवार को छप्पर में आग लगा देने, तथा धारदार हथियार से मारपीट करने का वांछित अभियुक्त- राम आशीष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
