Time:
Login Register

UP TET Exam 2021 : गोंडा में टीईटी की परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों को नहीं मिली परीक्षा देने की अनुमति, केंद्र के बाहर छात्रों का रो-रो कर बुरा हाल

By tvlnews January 23, 2022 0 Views
UP TET Exam 2021 : गोंडा में टीईटी की परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों को नहीं मिली परीक्षा देने की अनुमति, केंद्र के बाहर छात्रों का रो-रो कर बुरा हाल

गोंडा: गोंडा में टीईटी परीक्षा देने आए कई परीक्षार्थियों को नहीं मिली परीक्षा देने की अनुमति| टेस्ट अंकपत्र की फोटोकॉपी होने के चलते नहीं दी गई परीक्षा की अनुमति| लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रों का रो रो कर बुरा हाल|



मूल अंकपत्र या नेट द्वारा निकाले गए अंकपत्र पर विद्यालय की लगी होनी चाहिए मोहर| विद्यालय की मुहर लगे होने के बावजूद भी परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की नहीं दी गई अनुमति|



दूर-दूर से परीक्षा देने आए छात्राओं के चेहरे पर छाई मायूसी| गोंडा जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर आज हो रही है यूपी-टीईटी की परीक्षा| 12278 परीक्षार्थियों को देनी थी टीईटी की परीक्षा 28 परीक्षा केंद्रों पर।



अभ्यर्थी अपनी ओरिजिनल मार्कशीट नहीं लेकर आए हैं। जिसके कारण कालेज प्रशासन ने परीक्षा के लिए एंट्री नहीं दी। अभ्यर्थी अपने साथ मार्कशीट की फोटो कापी लाए थे। जिसे कालेज प्रशासन ने मना कर दिया। 




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

Share:

You May Also Like