Time:
Login Register

बस्ती में भीषण सड़क हादसा: तेज़ रफ्तार ट्रक और कार की भिड़ंत में 5 की मौत

By tvlnews March 10, 2025 1 Views
बस्ती में भीषण सड़क हादसा: तेज़ रफ्तार ट्रक और कार की भिड़ंत में 5 की मौत

बस्ती, यूपी: बस्ती जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना नगर थाना क्षेत्र के गोटवा बाजार के पास नेशनल हाईवे पर हुई, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रक और कार की ज़ोरदार टक्कर हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि हाईवे पर एक ही लेन होने के कारण यह हादसा हुआ।


घायलों व  मृतकों का विवरण निम्न है..

घायल

1.छागूर  यादव पुत्र उमा यादव सकिनान इजरायली थाना कटया जिला गोपालगंज, 2. भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुवा थाना विजईपुर जिला गोपालगंज बिहार

3.अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर।

मृतक

1. शिवराज सिँह पुत्र होमपाल सिंह सा 0दबोईकला थाना असमोली जनपद संभल, 2. शकील पता अज्ञात, 3. बिस्वजीत पता अज्ञात, 4. बहारन पता अज्ञात, 5. ड्रा0 प्रेम पुत्र नन्दलाल सा0 तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर।



पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है, जबकि घायलों का इलाज जारी है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Share:

You May Also Like