बस्ती में गैस सिलेंडर लीकेज से भयावह हादसा – 6 बच्चों समेत 9 लोग झुलसे, सभी की हालत नाज़ुक

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। रामफल के घर पर गैस सिलेंडर लगाते समय लीकेज से अचानक आग भड़क उठी, जिसमें 6 बच्चों समेत 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुरेमन नाम का व्यक्ति सिलेंडर लगाने के बाद लीकेज की जांच कर रहा था। तभी सिलेंडर से रिस रही गैस ने आग पकड़ ली और चंद सेकंड में घर लपटों से घिर गया।
झुलसने वालों में सुरेमन, रामफल की पत्नी सुमन (40), बेटा सिकंदर (12), सरबजीत के बच्चे रितेश (8) व खुशी (6), अमरजीत की बेटी अंजली (17) और बेटा नीरज (10), लालचंद की बेटी अंशिका (7) तथा संदीप की बेटी दिव्या (7) शामिल हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना पाकर कलवारी थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह और कुदरहा चौकी इंचार्ज रामानंद सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना से गांव में मातम और भय का माहौल है, वहीं निवासी शकुंतला (35) सदमे में बताई जा रही हैं।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

Top 10 Benefits of Baobab Fruit and Powder | Nutritional Attributes & Uses

Boost Facebook Page Followers | Followers Services India

How to Get More Followers on Facebook – in 2025

Buy Telegram Member Online In India: Boost Your Channel Today

How to Get WhatsApp Subscribers | Social Market Booster
