Time:
Login Register

फुटहिया ओवरब्रिज के पास भीषण सड़क हादसा: गन्ना लदा ट्रक पलटने से ई-रिक्शा दबा, कई घायल

By tvlnews December 3, 2025
फुटहिया ओवरब्रिज के पास भीषण सड़क हादसा: गन्ना लदा ट्रक पलटने से ई-रिक्शा दबा, कई घायल
बस्ती। फुटहिया ओवरब्रिज के पास बुधवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसकी चपेट में सवारियों से भरा एक ई-रिक्शा भी आ गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
 सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक पर लदा गन्ना हटवाकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर जुटे हुए हैं।
लोगों की मदद से ई-रिक्शा के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को निजी वाहनों से जिला अस्पताल भिजवाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। घायलों की संख्या और स्थिति की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
ट्रक चालक गन्ना लेकर मील की ओर जा रहा था, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like