Time:
Login Register

दीपावली से पहले कलवारी पुलिस का 'ऑपरेशन क्रैकडाउन', दो बोरी अवैध पटाखे जब्त

By tvlnews October 16, 2025
दीपावली से पहले कलवारी पुलिस का 'ऑपरेशन क्रैकडाउन', दो बोरी अवैध पटाखे जब्त

कलवारी,बस्ती: दीपावली के उल्लास से पहले ही, कलवारी पुलिस ने अवैध विस्फोटक के कारोबार पर तगड़ा प्रहार किया है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत, पुलिस ने गायघाट कस्बे में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।


क्षेत्राधिकारी (CO) कलवारी, प्रदीप कुमार तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बुधवार को थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह और गायघाट चौकी प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना पर गायघाट कस्बे में जांच शुरू की। चेकिंग के दौरान, राम किशोर नामक व्यक्ति की दुकान से पटाखों से भरी दो बड़ी बोरियां जब्त की गईं। ये सभी पटाखे अवैध रूप से भंडारित किए गए थे।

सीओ तिवारी ने बताया कि आरोपी राम किशोर के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।


थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने सख्त लहजे में कहा, "दीपावली के मौके पर अवैध विस्फोटक का भंडारण या विक्रय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं, और शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश पर कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।"


इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक राममणि उपाध्याय (चौकी प्रभारी गायघाट), प्रदीप यादव, संदीप यादव, हेमंत सिंह, राजेश सिंह यादव, कपीश राय और महिला कांस्टेबल सुभांगी शामिल थीं।

Powered by Froala Editor

You May Also Like