मिशन शक्ति फेज-5 : कुदरहा में छात्रा आंचल राव बनीं प्रतीकात्मक चौकी इंचार्ज

नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के संदेश के साथ पुलिस चौकी परिसर में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
कुदरहा (बस्ती)।
नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत शनिवार को थाना लालगंज क्षेत्र की कुदरहा पुलिस चौकी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चौकी इंचार्ज महेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा आंचल राव को चार घंटे के लिए प्रतीकात्मक चौकी इंचार्ज बनाया गया। इस दौरान फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर छात्रा चौकी इंचार्ज के पास पहुँचे और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया।
विद्यालय से आई छात्राओं को पुलिस चौकी का भ्रमण भी कराया गया। चौकी इंचार्ज ने महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें कानून और सुरक्षा से जुड़ी अहम हेल्पलाइन संख्याएँ बताईं। इनमें— 1090 वीमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, साइबर हेल्पलाइन 1930 और चौकी का सीयूजी नंबर 9454403116 शामिल रहे।
शर्मा ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे समाज में बालिकाओं और महिलाओं से जुड़े अपराधों के खिलाफ निडर होकर आवाज उठाएँ और कानून का सहारा लेने से हिचकिचाएँ नहीं।
कार्यक्रम में हे०का० पवनेश सिंह, कांस्टेबल लालू यादव, संजीत यादव, अजीत गुप्ता, अध्यापिका सुषमा कुमारी, मंजू चौधरी, अनीता वर्मा सहित विद्यालय की सैकड़ों छात्राएँ मौजूद रहीं।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

Robotic Joint Knee Replacement Surgery in Lucknow

Your 24/7 Astrologer: Speak with Certified Astrologer – Astrologer@Home

Astrologer@Home: Your Personal Astrologer — Anytime, Anywhere

Backlink Building in Karlsruhe Germany - Sept 2025

"हाय जिंदगी" 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
