नई दिल्ली: CBI के नए डायरेक्टर (CBI Director) की नियुक्ति पर फैसला लेने के लिए 24 जनवरी को सेलेक्शन कमिटी (Selection Panel) की बैठक होगी| पीएम मोदी के नेतृत्व में सेलेक्शन कमेटी (Select Panel Meeting) की बैठक नए CBI के डायरेक्टर की नियुक्ति पर फैसला होगा| बैठक में चीफ जस्टिस और लोकसभा ने नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे|बता दें कि, सीबीआई(CBI) के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव (M Nageswara Rao) की नियुक्ति पर विवाद खड़ा हो गया है| जिसके बाद एम नागेश्वर राव की नियुक्ति पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है|
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सीबीआई(CBI) के अंतरिम निदेशक के तौर पर आईपीएस अधिकारी एम नागेश्वर राव (M Nageswara Rao) की नियुक्ति को चुनौती देने वाली एनजीओ की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। गैर सरकारी संगठन ‘कॉमन कॉज’ और आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने पीठ मामले की सुनवाई शुक्रवार को करने का अनुरोध किया था| गैर-सरकारी संगठन ‘कॉमन कॉज़’ द्वारा दायर की गई याचिका कहा गया था कि नियुक्ति मनमानी और गैरकानूनी है|
प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण से कहा था कि इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करना ‘‘निश्चित ही असंभव’’ है और सुनवाई अगले सप्ताह की जाएगी।
बता दें कि एक दिन पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी कि वह आलोक वर्मा को सीबीआई के निदेशक के पद से हटाने से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सार्वजनिक करें और नए निदेशक की नियुक्ति के लिए चयन समिति की तत्काल बैठक बुलाएं|
बता दें कि, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ( CBI Chief Alok Verma ) को उनके पद से हटाकर 10 जनवरी को एम नागेश्वर राव (M Nageswara Rao) को अंतरिम प्रमुख का प्रभार सौंपा गया था। पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में सेलेक्शन पैनल ( Selection Panel) ने सीबीआई प्रमुख के रूप में आलोक वर्मा के स्थानांतरण की सिफारिश की थी।
24 February,2019
24 February,2019
24 February,2019
24 February,2019
24 February,2019
23 February,2019
23 February,2019
23 February,2019
23 February,2019
23 February,2019
03 December,2018
17 December,2018
02 February,2019
24 July,2018
19 February,2019