Time:
Login Register

कुदरहा में पंचायत सहायकों ने सौंपा ज्ञापन, डिजिटल क्रॉप सर्वे से अलग किए जाने की मांग

By tvlnews September 11, 2025
कुदरहा में पंचायत सहायकों ने सौंपा ज्ञापन, डिजिटल क्रॉप सर्वे से अलग किए जाने की मांग

बस्ती/कुदरहा।

कुदरहा विकासखंड मुख्यालय पर मंगलवार को पंचायत सहायकों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य करने से असहमति जताई।


ज्ञापन में कहा गया कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सचिवालय के संचालन, ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने, दस्तावेज उपलब्ध कराने तथा पंचायती राज विभाग से जुड़े कार्यों के लिए नियुक्त किए गए हैं। ऐसे में कृषि विभाग का कार्य सौंपना न केवल अनुचित है, बल्कि इससे उनके मूल कार्य प्रभावित होंगे।


सहायकों ने यह भी बताया कि ज्यादातर पंचायत सहायकों के पास उन्नत या जीपीएस सपोर्टेड मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण से डिजिटल सर्वे की प्रक्रिया पूरी करना उनके लिए संभव नहीं है। उन्होंने मांग की कि पंचायत सहायकों को आवश्यक तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं और कार्य के बदले सम्मानजनक एवं निश्चित मानदेय प्रदान किया जाए।


फील्ड कार्य के दौरान संभावित खतरों का उल्लेख करते हुए पंचायत सहायकों ने कहा कि खेतों में जाने पर सांप, बिच्छू और जंगली जानवरों से जान का जोखिम बना रहता है। ऐसी स्थिति में बीमा सुरक्षा और आकस्मिक मृत्यु पर परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की गारंटी होनी चाहिए। वहीं, दुर्गम क्षेत्रों में महिला सहायकों से सर्वे करवाना भी सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है।


सहायकों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे डिजिटल क्रॉप सर्वे करने में पूरी तरह असमर्थ रहेंगे।

Powered by Froala Editor

You May Also Like