पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब हुई और आसान, भारत सरकार ने बस्तीवासियों के लिए दी नई सौगात।
By tvlnews
August 26, 2025

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ की ओर से मुख्य डाकघर बस्ती में मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन की शुरुआत की गई है।
इस वैन के माध्यम से नागरिकों को अब पासपोर्ट संबंधी सेवाएँ घर के नज़दीक ही सरल और सुगम तरीके से मिलेंगी।
अब लोगों को पासपोर्ट आवेदन के लिए लंबी दूरी तय करने की ज़रूरत नहीं होगी।
01, 02 और 03 सितम्बर को बस्ती में मोबाइल पासपोर्ट वैन उपलब्ध रहेगी।
हर दिन कुल 40 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे।
👉 यह पहल बस्तीवासियों को पासपोर्ट सेवाओं का लाभ सहजता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

Top Mental Health SEO Services for Therapists & Professionals in 2025

Best Medical Website Design & Healthcare Website Development Services in 2025

Best Healthcare SEO Services in India: Rank Your Clinic or Hospital with Experts in 2025

How to Get More Views on Instagram Reels in 2025: 11 Proven Tips That Actually Work

Healthcare SEO Agency: The Ultimate 2025 Guide for Doctors and Medical Professionals to Boost Organic Traffic
