Time:
Login Register

पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब हुई और आसान, भारत सरकार ने बस्तीवासियों के लिए दी नई सौगात।

By tvlnews August 26, 2025
पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब हुई और आसान, भारत सरकार ने बस्तीवासियों के लिए दी नई सौगात।

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ की ओर से मुख्य डाकघर बस्ती में मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन की शुरुआत की गई है।

इस वैन के माध्यम से नागरिकों को अब पासपोर्ट संबंधी सेवाएँ घर के नज़दीक ही सरल और सुगम तरीके से मिलेंगी।


अब लोगों को पासपोर्ट आवेदन के लिए लंबी दूरी तय करने की ज़रूरत नहीं होगी।

01, 02 और 03 सितम्बर को बस्ती में मोबाइल पासपोर्ट वैन उपलब्ध रहेगी।

हर दिन कुल 40 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे।


👉 यह पहल बस्तीवासियों को पासपोर्ट सेवाओं का लाभ सहजता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like