कुदरहा में 3 लिस्टर इंजन और एक पंपिंग सेट गायब, पुलिस की गश्त पर उठे गंभीर सवाल
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम पंचायत रसूलपुर के राजस्व ग्राम सुअरहा में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने खेतों में लगे तीन लिस्टर इंजन और एक पंपिंग सेट चोरी कर लिया। हैरानी की बात यह है कि ठीक इसी गांव में 4 सितंबर 2025 को भी चार लिस्टर इंजन चोरी हुए थे, लेकिन पुलिस आज तक उस मामले का खुलासा नहीं कर पाई।
इस बार चोरी हुए इंजन रामकरन पुत्र छवि लाल, राम मिलन पुत्र रामदुलारे, लाल बिहारी पुत्र महंगू और रघुनाथ पुत्र मोतीलाल के बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 71 दिन पहले हुई चोरी की विवेचना अभी तक अधर में पड़ी है, और अब उसी स्थान पर फिर चोरी होना पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि चोर पुलिस की गतिविधियों से भली-भांति परिचित हैं।
ग्रामीणों का कहना है, “पुलिस आती है, फोटो खिंचवाकर चली जाती है—चोरों को पता है कि कब आना है।”
लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस की रोज़ाना पैदल गश्त के दावों की पोल खोलकर रख दी है।
उधर, 1 नवंबर 2025 को कलवारी थाना क्षेत्र के देवडाड़ गांव में भी दो लिस्टर मशीन चोरी हुई थीं, लेकिन वहां न तो पुलिस ने मामले का खुलासा किया और न ही अभी तक मुकदमा दर्ज किया है। इससे ग्रामीणों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गहरा आक्रोश है।
लगातार बढ़ रही चोरियों ने गांव में असुरक्षा और भय का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई के कारण चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है—
क्या इस बार पुलिस चोरों तक पहुंचने में सफल होगी?
या फिर यह मामला भी पहले की तरह ठंडे बस्ते में जाता नजर आएगा?
Powered by Froala Editor
