Time:
Login Register

कुदरहा बाजार में धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती, बिरहा मुकाबले ने बांधा समां

By tvlnews September 17, 2025
कुदरहा बाजार में धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती, बिरहा मुकाबले ने बांधा समां

कुदरहा बाजार में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती बड़े ही उत्साह और परंपरागत आस्था के साथ मनाई गई। विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स पर सुबह से ही पूजा-पाठ की तैयारियां शुरू हो गई थीं। दिनभर श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूजा स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी रही और भक्तिभाव से वातावरण गुंजायमान हो गया।


कार्यक्रम की विशेषता रहा बिरहा मुकाबला, जिसने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया। सुबह से बूंदाबांदी होने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश के बीच भी क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे और लोकगायकों की प्रस्तुतियों का आनंद उठाते रहे।


बिरहा मंच पर लोकगायक कपिल देव यादव, अंकिता, वीरेंद्र कुमार निगम और श्यामू ने अपनी शानदार गायकी से समां बांध दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने बरसात के मौसम में भी श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। दर्शक तालियों और जयघोष से कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे।


आयोजन की जिम्मेदारी स्थानीय युवाओं ने बखूबी निभाई। इसमें सोनू विश्वकर्मा और विकास कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था को जीवित रखते हैं बल्कि समाज को एकजुट करने का भी काम करते हैं।

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बाजार में रौनक देखने लायक थी। दुकानों और प्रतिष्ठानों पर सजावट की गई थी। लोग पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शरीक होकर पूरे दिन उल्लासित रहे। बरसात के मौसम में भी जयंती का उत्सव कुदरहा बाजार की एक अविस्मरणीय याद बन गया।

Powered by Froala Editor

You May Also Like