Time:
Login Register

बस्ती में करंट लगने से युवक की मौत: रक्षाबंधन के लिए घर आया था अभय, तार बदलते समय हुआ हादसा

By tvlnews August 11, 2025
बस्ती में करंट लगने से युवक की मौत: रक्षाबंधन के लिए घर आया था अभय, तार बदलते समय हुआ हादसा

बस्ती, कलवारी।


 जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के थन्हवा मुड़ियारी गांव में सोमवार (11 अगस्त 2025) की तड़के सुबह एक दुखद हादसा हुआ। 22 वर्षीय अभय यादव, स्वर्गीय अर्जुन यादव के पुत्र, 11,000 वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मृत्यु हो गई।


अभय प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करते थे और रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अपने गांव आए थे। उस सुबह भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली की लगातार कटौती से परेशान होकर अभय घर में लाइट का तार ठीक करने गए। इसी दौरान वह हाई-वोल्टेज तार के संपर्क में आ गए, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।


परिजनों ने तत्काल अभय को कुदरहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर किया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में अभय ने दम तोड़ दिया। 


इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। रक्षाबंधन के खुशी के मौके पर घर आए अभय की अचानक मृत्यु ने परिजनों को गहरे सदमे में डुबो दिया। गांव में भी इस हादसे से मातम का माहौल है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like