पालघर में हत्या-आत्महत्या: युवक ने युवती की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद सीआईएसएफ वाहन के आगे कूदा, मौत

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर के बोइसर कस्बे में एक चौंकाने वाली दोहरी त्रासदी घटित हुई। यहां एक युवती की उसके प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी और जब भाग रहा था, तो उसे एक सैन्य ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस गुरुवार को यह जानकारी दी। घटना बोईसर कस्बे के टिमा हॉस्पिटल के सामने बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है|
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर 25 वर्षीय श्रीकृष्ण यादव ने 21 साल की नेहा महतो की गोली मारकर हत्या कर दी| युवती की हत्या करने के बाद आरोपी श्रीकृष्ण यादव ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की लेकिन रिवॉल्वर चली नहीं... इसके बाद उसने CISF की गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली| इस घटना का VIDEO भी सामने आया है
VIDEO में देखा जा सकता है कि, युवक ने पहले पीछे से युवती के सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई| फिर खुद को भी 2-3 बार गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन पिस्टल में कुछ दिक्कत आने के कारण गोली फायर नहीं हुई। उसके बाद युवक दौडते हुए भागता दिख रहा है। वहा से भागकर उसने सीआईएसएफ वाहन के आगे कूद कर खुद भी जान दे दी।
You May Also Like

सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कुदरहा में 11 सितंबर को मानसिक स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ करेंगे जांच, मिलेगी मुफ्त दवा

कुदरहा ब्लॉक में रोजगार सेवकों का विरोध: एग्री स्टैक सर्वे का बहिष्कार, मानदेय भुगतान की मांग

टांडा पुल 5 महीने के लिए बंद: यात्रियों को 66 किमी का अतिरिक्त सफर

बस्ती पुलिस की अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई: चलाया सघन चेकिंग अभियान
