Time:
Login Register

‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा बनीं नई स्टार – जानिए कौन हैं पंजाब की ये खूबसूरत एक्ट्रेस

By tvlnews July 18, 2025
‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा बनीं नई स्टार – जानिए कौन हैं पंजाब की ये खूबसूरत एक्ट्रेस

अनीत पड्डा: ‘सैयारा’ से बनीं नई सनसनी, जानिए कौन हैं ये ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस

18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस रोमांटिक फिल्म से दो नए चेहरों ने बॉलीवुड में कदम रखा – अहान पांडे और अनीत पड्डा। जहां अहान पांडे पहले से स्टार किड हैं (अनन्या पांडे के कजिन), वहीं अनीत पड्डा ने अपने दम पर इंडस्ट्री में एंट्री की है और आज हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।


कौन हैं अनीत पड्डा?

  • जन्म: 14 अक्टूबर 2002

  • स्थान: अमृतसर, पंजाब

  • शिक्षा: स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल, अमृतसर से स्कूलिंग और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन

  • पेशा: एक्ट्रेस और मॉडल

अनीत को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और धीरे-धीरे विज्ञापनों और फिल्मों में भी जगह बनाई।


फिल्मी करियर की शुरुआत

अनीत पड्डा पहली बार 2022 में फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने काजोल और विशाल जेठवा के साथ काम किया था। हालांकि उनका किरदार छोटा था लेकिन इस फिल्म ने उन्हें पहचान दिलाई।

इसके बाद उन्होंने अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ ‘Big Girls Don’t Cry’ में रूही आहूजा का किरदार निभाया, जिससे उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रियता मिली।


‘सैयारा’ से मिला ब्रेकथ्रू

2025 की फिल्म ‘सैयारा’, जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है, अनीत की पहली लीड फिल्म है। फिल्म में अनीत और अहान पांडे की जोड़ी को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। उनकी ताज़ा और नैचुरल केमिस्ट्री ने युवा दर्शकों को खासा प्रभावित किया है।


सोशल मीडिया स्टार

फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज से पहले अनीत के इंस्टाग्राम पर लगभग 37 हजार फॉलोअर्स थे। लेकिन फिल्म की पॉपुलैरिटी के बाद ये संख्या बढ़कर 2.5 लाख से अधिक हो चुकी है। उनकी फोटोज़, वीडियोज़ और सीन क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।


ब्रांड एंडोर्समेंट्स और टैलेंट्स

अनीत ने अब तक नेस्कैफेकैडबरी डेयरी मिल्कअमेज़न इंडिया, और पेटीएम जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है। इसके अलावा वह सिंगिंग की भी शौकीन हैं और कई बार म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं।


फ्यूचर प्रोजेक्ट्स का इंतजार

‘सैयारा’ की सफलता के बाद अनीत पड्डा अब बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस बन गई हैं। उनकी खूबसूरती, टैलेंट और मेहनत से ये तय है कि आने वाले समय में वह और भी बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनेंगी।



Powered by Froala Editor

You May Also Like