श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर बस्ती पुलिस सतर्क, SP अभिनंदन ने किया कुदरहा रूट का सर्वेक्षण

बस्ती। श्रावण माह की शिवरात्रि (19 जुलाई 2025) को लेकर कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र बस्ती पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनंदन ने बृहस्पतिवार को कुदरहा रूट का खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। एसपी अभिनंदन अपने काफिले के साथ सीओ सिटी सतेंद्र भूषण त्रिपाठी और सीओ कलवारी कलवारी कुदरहा होते हुए महादेवा और मुंडेरवा की ओर प्रस्तावित डायवर्जन रूट पर पहुंचे और पूरे मार्ग का भौतिक सर्वेक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों, ट्रैफिक स्टाफ और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
🔸 क्या है रूट डायवर्जन प्लान?
श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर 19 जुलाई की सुबह 8:00 बजे से लेकर 24 जुलाई सुबह 8:00 बजे तक अयोध्या-बस्ती मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती और अम्बेडकर नगर से होकर गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।
कांवड़ियों की संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मुख्य राजमार्गों पर यातायात नियंत्रित कर वैकल्पिक मार्गों से सामान्य ट्रैफिक को निकाला जाएगा, ताकि कांवड़ यात्रा सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
🛣 SP ने क्या देखा निरीक्षण में?
SP अभिनंदन ने कुदरहा ब्लॉक के सभी मुख्य पड़ावों और संभावित ट्रैफिक जाम वाले स्थानों की स्थिति का गहन अध्ययन किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी डायवर्जन प्वाइंट्स पर स्पष्ट साइन बोर्ड, बैरिकेडिंग, पुलिस बल और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं अनिवार्य रूप से मौजूद रहें।
🔹 प्रशासन की अपील:
बस्ती पुलिस ने आमजन और वाहन चालकों से अपील की है कि श्रावण माह के दौरान घोषित डायवर्जन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि कांवड़ यात्रा में कोई बाधा न आए और श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।
Powered by Froala Editor
You May Also Like

R.P.S स्कूल में चुनावी पाठशाला: बच्चों ने मतदान के महत्व को समझा

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीज़र में रोहित सराफ ने दिया एक बड़ा सरप्राइज!

दुनिया की सबसे ऊंची इको-फ्रेंडली गणपति प्रतिमा "बूमरैंग का राजा” का भव्य अनावरण

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में खेलकूद कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

दबंग चरवाहे ने सैकड़ों मवेशियों से बर्बाद की गरीब किसान की फसल, पुलिस पर भी लगा निष्क्रियता का आरोप
