Time:
Login Register

Basti: दस साल से एक ही सर्किल में तैनात चकबंदी अधिकारी पर मनमानी का आरोप, ग्रामीणों ने हटाने की उठाई मांग

By tvlnews September 17, 2025
Basti: दस साल से एक ही सर्किल में तैनात चकबंदी अधिकारी पर मनमानी का आरोप, ग्रामीणों ने हटाने की उठाई मांग

बस्ती। कुदरहा ब्लॉक के इस्माइलपुर गांव के ग्रामीणों ने सोनूपार सर्किल के सहायक चकबंदी अधिकारी (ACO) ज्ञानेंद्र चौरसिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि अधिकारी पिछले लगभग 10 साल से एक ही सर्किल में जमे हुए हैं और मनमानी रवैये के चलते चकबंदी प्रक्रिया बाधित हो रही है।


ग्रामीणों का कहना है कि इससे गांव में लगातार विवाद और गुटबाजी का माहौल बन गया है। उन्होंने सार्वजनिक हित का हवाला देते हुए अधिकारी का तत्काल स्थानांतरण किसी अन्य सर्किल में करने की मांग की है।


प्रार्थना पत्र पर गणेश चंद्र, विजय बहादुर, मुक्तनाथ, बालमुकुंद, श्रीनाथ, दामोदर, प्रमोद चंद्र, बाबूराम, हरिराम, चेतराम सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।


इस मामले पर एसओसी ने सफाई देते हुए कहा कि सोनूपार सर्किल में कई हल्के आते हैं। पहले ACO एक नंबर हल्का देख रहे थे, अब दो नंबर में हैं। नियम के मुताबिक, एक ही सर्किल में अलग-अलग हल्कों में तैनाती संभव है।


अब देखना होगा कि शासन ग्रामीणों की इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है।

Powered by Froala Editor

You May Also Like