Basti: कुदरहा में उर्वरक दुकान पर अनियमितता: सचिव के हस्ताक्षर अमान्य, क्रय-विक्रय केंद्र का लाइसेंस निलंबित

कुदरहा, बस्ती: कुदरहा कस्बे में पेट्रोल पंप के सामने रामचंद्र द्वारा संचालित उर्वरक दुकान पर चरकैला साधन सहकारी समिति की यूरिया लदी ट्रक से बोरी उतारने के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मामले में सहकारी समिति के प्रभारी सचिव राजू मिश्रा के हस्ताक्षर की मान्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है, साथ ही क्रय-विक्रय केंद्र का लाइसेंस भी निलंबित कर उर्वरकों की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है।
सीसी कैमरा फुटेज बन सकता है सबूत
प्रशासनिक कार्रवाई में सीसी कैमरे के फुटेज महत्वपूर्ण साक्ष्य बन सकते हैं, लेकिन अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया है। एक सप्ताह पहले वायरल हुए वीडियो में चरकैला समिति की यूरिया लदी ट्रक से निजी दुकान पर बोरी उतारते देखा गया था। इसकी शिकायत पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान और एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक ने संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की थी। जांच में अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता आशीष श्रीवास्तव को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सहकारी समिति में स्टॉक में गड़बड़ी
सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) कुदरहा की जांच रिपोर्ट में चरकैला समिति के पीओएस मशीन में 4 मई को 27 बोरी यूरिया का स्टॉक कम पाया गया, जबकि स्टॉक रजिस्टर में 30 बोरी और गोदाम में 29 बोरी दर्ज थी। इस आधार पर सचिव राजू मिश्रा के हस्ताक्षर की मान्यता समाप्त कर दी गई। मामले की गहन जांच के लिए एडीओ कोआपरेटिव बहादुरपुर और अपर जिला सहकारी अधिकारी (सदर) को नियुक्त किया गया है, जिन्हें एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
निजी दुकान की जांच में देरी, उठ रहे सवाल
एडीएम और एसडीएम ने रामचंद्र की उर्वरक दुकान की जांच के भी निर्देश दिए थे, लेकिन विभाग ने केवल सहकारी समिति पर कार्रवाई की। निजी दुकान के संचालक के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, ताजा कार्रवाई में सहायक आयुक्त ने रामचंद्र के उर्वरक बिक्री लाइसेंस को निलंबित कर दिया और समस्त उर्वरकों की आपूर्ति पर रोक लगा दी। अभिलेखों में कमी और अनियमितताओं के चलते यह कदम उठाया गया।
आगे की कार्रवाई
जांच टीम को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सीसी कैमरे के फुटेज की जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की संभावना है।
रिपोर्ट – वेदप्रकाश चौधरी
Powered by Froala Editor
You May Also Like

मौनी रॉय (Mouni Roy) – मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड तक शानदार सफर

कृति सेनन (Kriti Sanon) – खूबसूरती, टैलेंट और ग्लैमर का तड़का

‘धुन’ में फिर लौटी अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी की तिकड़ी

'हरि हरा वीरा मल्लू' में औरंगजेब बने बॉबी देओल का बजेगा बिगुल

नमित मल्होत्रा की रामायण की झलक 3 जुलाई को आएगी सामने , सिनेमा के इतिहास में है सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
